WhatsApp यूजर्स के लिए आया नया फीचर, अब प्रोफाइल से लिंक कर सकेंगे फेसबुक अकाउंट
वॉट्सऐप WhatsApp एक पॉपलुर popular सोशल मीडिया social media प्लेटफॉर्म platform है। इंस्टेंट मैसेजिंग messaging के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा इसी प्लेटफॉर्म platform का इस्तेमाल होता है। पूरी दुनिया में करीब 4 बिलियन billion लोग अपने स्मार्टफोन smartphone में वॉट्सऐप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।
वॉट्सऐप ने दिया नया फीचर
वॉट्सऐप WhatsApp के करोड़ों यूजर्स User अब अपने फेसबुक अकाउंट Facebook account को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के प्रोफाइल पेज पर जोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले वॉट्सऐप यूजर्स User अपने प्रोफाइल पर सिर्फ इंस्टाग्राम अकाउंट instgram account को ही लिंक कर सकते थे लेकिन अब लिंकिंग का दायरा बढ़ गया है। वॉट्सऐप WhatsApp के इस फीचर के बाद लोगों का दूसरे यूजर्स User के साथ कनेक्ट करना आसान हो जाएगा और साथ ही आइडेंटिटी को वेरिफाई verify करना भी पहले से आसान बन जाएगा।
अगर आप इस फीचर features को इस्तेमाल करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि कंपनी ने फिलहाल अभी इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा यूजर्स User के लिए रोलआउट rollout किया है। मतलब अभी इस फीचर features की टेस्टिंग चल रही है। बीटा यूजर्स User से फीडबैक मिलने के बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी इसे नॉर्मल normal यूजर्स user के लिए भी बहुत जल्द रोल आउट कर देगी।
अकाउंट सेंटर में करना होगा वेरिफाई
आपको बता दें कि अभी तक सिर्फ वॉट्सऐप बिजनेस WhatsApp business अकाउंट यूजर्स User के पास वेरिफाइड सोशल मीडिया social media लिंक्स डिस्प्ले करने का ऑप्शन था लेकिन अब नया फीचर रोल आउट होने के बाद रेगुलर यूजर्स user भी अपने सोशल मीडिया social media अकाउंट account को वॉट्सऐप अकाउंट पर डिस्प्ले करा सकेंगे। रिपोर्ट report के मुताबिक फेसबुक प्रोफाइल लिंक करने के बाद यूजर्स User को यह अपने प्रोफाइल पेज पर दिखाई देगा। इसक पर क्लिक click करके वे दूसरे अकाउंट को विजट कर सकेंगे। जो यूजर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लिंक करना चाहते हैं उन्हें मेटा के अकाउंट सेंटर में जाकर लिंक को वेरिफाई कर सकेंगे।









