व्हाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी करना पड़ा भारी रोका गया मानदेय, स्पष्टीकरण करवाई

व्हाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी करना पड़ा भारी रोका गया मानदेय, स्पष्टीकरण करवाई

‎शामली। शिक्षामित्र चरण सिंह द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर निर्धारित तिथि तक वेतन न मिलने पर कार्यालय घेराव की बात लिखने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षामित्र को नोटिस जारी करते हुए अग्रिम आदेशों तक मानदेय रोक दिया। वहीं तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

‎ऊन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अलाउद्दीनपुर में चरण सिंह शिक्षामित्र तैनात हैं। शिक्षामित्र ने शिक्षक संगठन के व्हाट्सएप ग्रुप पर मानदेय के संबंध में पोस्ट की गई कि कार्यालय के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण शिक्षामित्रों को कभी भी मानदेय समय से नहीं मिलता है। उन्होंने लिखा कि अगर मई माह का मानदेय छह जून तक नहीं मिलता है तो कोई भी शिक्षामित्र आठ जून से स्कूलों में लगने वाले समर कैंपों का आयोजन नहीं होने देंगे और कार्यालय का घेराव भी करेंगे।

‎जिसके चलते बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर ने शासन के समर कैंप जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने व शिक्षामित्रों को कार्यालय का घेराव करने के प्रति उकसाने के चलते कार्रवाई करते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया है। वहीं कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत शिक्षामित्र को तीन दिन के अंदर कार्यालय में स्पष्टीकरण देने का नोटिस दिया। वहीं स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही

Leave a Comment

WhatsApp Group Join