Weather Update UP: उत्तर प्रदेश में मौसम लेगा करवट, इन जिलों में झमाझम बारिश की आशंका

Weather Update UP: उत्तर प्रदेश में मौसम लेगा करवट, इन जिलों में झमाझम बारिश की आशंका

उत्तर भारत का मौसम whether धीरे-धीरे करवट ले रहा है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोन की वजह से कई यूपी up के जिलों District में बारिश Rain हो सकती है।IMD के अनुसार, फिलहाल रविवार को भी मौसम शुष्क रहने और आसमान साफ रहने के आसार हैं।2 दिन बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोन की वजह से छिटपुट बारिश Rain की संभावना है लेकिन इसका प्रभाव उत्तर प्रदेश UP में किन जगहों पर या कितना पड़ेगा, यह कहना अभी मुश्किल है।

Weather Update UP 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह Atul Kumar Singh ने बताया कि इस समय प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र न होने की वजह से 28 अक्तूबर October तक मौसम whether शुष्क बने रहने की संभावना है। आसमान साफ रहेगा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में आई गिरावट अभी रविवार को भी जारी रहेगी उन्होंने बताया कि सोमवार से या फिर मंगलवार से अधिकतम तापमान में भी गिरावट के आसार हैं और यह 3 डिग्री तक गिर सकता है। 2 दिन बाद सुबह और रात में हल्की ठंड winter बढ़ने की संभावना है। सुबह कोहरा व धुंध के भी आसार हैं।

पश्चिम और पूर्वी यूपी में बारिश

28 अक्टूबर October को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश Rain व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही दोनों ही हिस्सों में देर रात और सुबह के समय धुंध छाने की भी संभावना जताई गई है।

हालांकि 29 और 30 अक्टूबर October को पश्चिमी यूपी Uttar Pradesh में मौसम whether पूरी तरह से शुष्क रह सकता है। जबकि पूर्वी यूपी Uttar Pradesh में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। 31 अक्टूबर October को प्रदेश में मौसम whether शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान किसी तरह का कोई अलर्ट Alert नहीं जारी किया गया है।

यूपी UP के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में आज मौसम whether में वैसे तो बहुत खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। रविवार को कानपुर, वाराणसी, झांसी समेत आगरा, अलीगढ़, ललितपुर, आगरा, मथुरा, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया, अमेठी, रायबरेली, हमीरपुर, अयोध्या, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, बाराबंकी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, जौनपुर में कहीं कहीं सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध दिखाई देगा लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम सामान्य रहेगा दोस्तों हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अब बारिश की चेतावनी दी गई हैं जिसमें बारिश के साथ ठंड बढ़ेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join