विशेष अवकाश: (22 जुलाई को विशेष अवकाश) सावन माह की कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी ने किया अवकाश देखें आदेश
School Closed: सावन माह की कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया है डीएम ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 19, 21 व 22 जुलाई को विशेष अवकाश रहेगा। इसके अलावा माध्यमिक विद्यालयों व तकनीकि संस्थानों में 19 व 21 जुलाई का विशेष अवकाश रहेगा।
जनपद की 103 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी
डीएम निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि जनपद की 103 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बननी है, उसके लिए ऐसे स्थान का चयन किया जाए जो बच्चों के लिए सुरक्षित हो। उन्होंने लाइब्रेरी के लिए किताबों के क्रय करने को छह सदस्यों की कमेटी गठित की और जल्द से जल्द लाइब्रेरी को स्थापित करने को कहा।
यूपी के इस जिले में 3 दिन बंद रहेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल, डीएम ने किया छुट्टी का एलान