Viral Video: क्लास में छात्र के उतरवाए कपड़े, मिड डे मील के 30 लीटर दूध में 20 लीटर पानी, वीडियो वायरल
शामली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। वहीं शामली जिले के कस्बा जलालाबाद के पीएम श्री स्कूल (सरकारी स्कूल) में एक घटना सामने आई है, जिसमें बच्चों के साथ गलत व्यवहार किया गया है।
प्रधानाचार्य गीता ने क्लास में निहाल वर्मा नाम के छात्र के कपड़े उतरवाकर वो ड्रेस दूसरे छात्र मोहम्मद अली खान को पहना दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिड डे मील में दूध में पानी मिलाया जा रहा है
स्कूल में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील (MDM) में 30 किलो दूध में करीब 15 से 20 लीटर पानी मिलाया जा रहा है। मीडिया ने इस मामले की सच्चाई जानने के लिए मौके पर जाकर जांच की, जिसमें वायरल वीडियो सही पाए गए। अपर जिला अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो को देखकर सदर एसडीएम को जांच की जिम्मेदारी दी गई है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छात्र को नंगा कर ड्रेस दूसरे को पहनाई
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर हैं। इन्हीं सबके तहत शामली जिले के जलालाबाद कस्बे में एक सरकारी स्कूल को पीएम श्री स्कूल नाम दिया गया है। यह स्कूल कक्षा 1 से 5 तक है, जिसमें 400 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं।
इस स्कूल में प्रधानाचार्य गीता ने क्लास के बीच में निहाल नाम के बच्चे के कपड़े उतरवाए और वही ड्रेस मोहम्मद अली नाम के छात्र को पहनवा दी। इतना ही नहीं, मोहम्मद अली को किताबें और पेंसिल देकर उसका फोटो भी खींचा गया, जो अब लोकेशन समेत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
छात्रों की फर्जी हाजिरी लगाई गई
प्रधानाचार्य गीता का मामला यहीं खत्म नहीं होता। उन्होंने मिड डे मील योजना में भी गड़बड़ी की है। एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कक्षा 4 की 18 छात्राओं की फर्जी अटेंडेंस लगाई गई है। वीडियो में ये सभी लड़कियां खड़ी हैं, जबकि ये छात्राएं 11 जुलाई को स्कूल में आई ही नहीं थीं। क्लास टीचर की अनुपस्थिति में प्रधानाचार्य ने खुद अटेंडेंस लगाई और मिड डे मील में उनके नाम पर खाना भी दिखाया गया। इससे यह साबित होता है कि इन 18 छात्राओं के हिस्से का भोजन गीता खुद रख रही थीं।
30 लीटर दूध में 20 लीटर पानी मिलाया गया
तीसरा वीडियो भी इसी स्कूल से जुड़ा हुआ है जिसमें रसोई में 30 लीटर दूध में करीब 20 लीटर पानी मिलाया जा रहा है। इससे साफ है कि बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल में 60 रुपए लीटर दूध आता है, ऐसे में प्रधानाचार्य गीता 20 लीटर पानी मिलाकर लगभग 1200 रुपए की बचत कर रही हैं। यह दिखाता है कि बच्चों की भलाई की जगह उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अब यह सरकार को तय करना है कि ऐसी प्रधानाचार्या को स्कूल में रखना चाहिए या नहीं।
पहले भी दो बार सस्पेंड हो चुकी हैं प्रधानाचार्या
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानाचार्य गीता इससे पहले भी दो बार सस्पेंड हो चुकी हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच में पाया था कि गीता ने मिड डे मील की सामग्री बेच दी थी। इस बात की पुष्टि होने पर उन्हें निलंबित किया गया था।
जांच सौंपी गई एसडीएम को
पीएम श्री स्कूल से जुड़े वायरल वीडियो को लेकर अपर जिला अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि यह मामला बहुत गंभीर है। इसे ध्यान में रखते हुए एसडीएम हामिद हुसैन को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। स्कूल में जो भी गलत हुआ है वह निंदनीय है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।