Viral Video : छा गए मास्टर जी! छोटी बच्चियों को ‘देश रंगीला’ गाने पर सिखाया डांस स्टेप्स
Viral Video : स्वतंत्रता दिवस से पहले एक स्कूल में मास्टर जी अपने बच्चों के साथ ‘देश रंगीला’ गाने पर जोश में डांस की रिहर्सल करा रहे हैं. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर अपने स्कूल के दिन याद कर रहे हैं और मास्टर जी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
भारत में स्वतंत्रता दिवस के कुछ दिन पहले से ही स्कूल में तैयारी शुरू हो जाती है. सभी बच्चे और शिक्षक फंक्शन के लिए पूरी मेहनत करते हैं. इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर टीचर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखें आखिर क्या खास है इस वायरल वीडियो ।
A post shared by Sk Esrile (@esrilesk)
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बहुत लोगों को पसंद आया है video में एक टीचर अपने स्टूडेंट्स को ‘देश रंगीला’ गाने पर डांस के स्टेप्स सिखा रहे हैं. टीचर खुद मूव्स करके दिखाते हैं और बच्चे ध्यान से उनकी कॉपी करते हैं. बच्चे हंसते-मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को उत्साहित कर रहे हैं. उनके चेहरे पर खुशी और जोश साफ नजर आता है. यह दिखाता है कि वे आने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कितने उत्साहित हैं।