बड़ी कार्यवाही: विद्यालय में बच्चों द्वारा गैस सिलेंडर मंगाने का वीडियो हुआ वायरल, पहले उठवाई राशन की बोरियां
यूपी के बुलंदशहर स्थित अनूपशहर क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल के बच्चों से गैस सिलिंडर मंगाने की वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो गांव रोरा स्थित कंपोजिट विद्यालय का बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्र से करवाया काम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्र गैस सिलेंडर को साइकिल पर लेकर जाता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि गांव निवासी अजीत शर्मा ने जब बच्चे से सिलेंडर ढोने का कारण पूछा तो बताया कि विद्यालय की प्रधान अध्यापिका ने उसे ऐसा करने को कहा है।
सात महीने पहले छात्रों ने ढोही थी राशन की बोरियां
वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। यह पहली बार नहीं है, जब इस विद्यालय का ऐसा वीडियो सामने आया है। लगभग सात महीने पहले भी इसी स्कूल के चार छात्रों का मिड-डे-मील के राशन से भरी बोरियां ढोते हुए वीडियो सामने आया था।
अधिकारियों को बयान
तब बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी कांत पांडे ने खंड शिक्षा अधिकारी अनूपशहर से मामले की रिपोर्ट ली थी। अब इस नए मामले में एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल का कहना है कि वायरल वीडियो का मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि वे पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
बर्थ सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं और जरूरी दस्तावेज क्या है, सब कुछ स्टेप बाय स्टेप
TGT PGT और UPTET की परीक्षा तिथि जारी