बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेज से नौकरी, सरकारी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पढ़िए सूचना

बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेज से नौकरी, सरकारी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पढ़िए सूचना

एटा। बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag में कूट रचित तरीके से फर्जी दस्तावेज बनवाकर नौकरी job पाने वाले प्रधानाध्यापक headmaster के विरुद्ध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर मामले में संबंधित शिक्षक Teacher के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है।पहले ही की जा चुकी है बर्खास्तगी की कार्रवाई

यह बता दें कि निधौलीकलां क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय vidyalaya नगला खिल्ली पर नियुक्त रहे प्रधानाध्यापक headmaster शशिकांत शर्मा पुत्र राज बहादुर निवासी महाराणा प्रताप नगर की विभाग को फर्जी अभिलेखों से नौकरी job पाने की शिकायत की गई थी। इसी शिकायत पर विभाग vibhag द्वारा जांच कराई गई तो उनके हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाये गए।

विभाग vibhag द्वारा जांच प्रक्रिया पूरी होने तथा अभिलेखों के फर्जी होने की स्थिति स्पष्ट होने के बाद पूर्व में ही उनकी सेवा समाप्त की कार्रवाई कर दी गई थी। इसके बाद अब विभाग ने शिक्षक teacher शशिकांत शर्मा के विरुद्ध निधौलीकलां थाने में अभियोग पंजीकृत कराया है।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join