UPSSSC PET Download: यूपी PET क्वेश्चन पेपर 2025: डाउनलोड करें शिफ्ट 1, 2 पीईटी प्रश्न पत्र PDF
UPSSSC PET Question Paper 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को प्रतिदिन दो शिफ्टों में किया जा रहा है। इस परीक्षा में प्रदेशभर से लाखों अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं। 6 सितंबर की दोनों शिफ्टों की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। अभ्यर्थी अब शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 के यूपी PET प्रश्नपत्र 2025 पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे वे आगामी शिफ्टों अथवा भविष्य की तैयारी के लिए प्रश्नपत्रों का विश्लेषण कर सकें।
उम्मीदवारों के अनुसार, 6 सितंबर को आयोजित यूपीएसएसएससी पीईटी लिखित परीक्षा की पहली और दूसरी शिफ्ट समाप्त हो चुकी है। दोनों शिफ्टों का समग्र कठिनाई स्तर आसान से मध्यम रहा। अभ्यर्थी अबू नीचे दिए लिंक से शिफ्ट 1, 2 UP PET प्रश्नपत्र की PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, 07 सितंबर 2025 को होने वाली पीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्र भी परीक्षा समाप्त होने के बाद इसी पेज पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
Up PET क्वेश्चन पेपर डाउनलोड









