UP Winter Vacation 2025: यूपी के स्कूलों में कितने दिन रहेगा शीतकालीन अवकाश, जानिए कब से कब तक विंटर वेकेशन

UP Winter Vacation 2025: यूपी के स्कूलों में कितने दिन रहेगा शीतकालीन अवकाश, जानिए कब से कब तक विंटर वेकेशन

मौसम विभाग whether department ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की-फुल्की बारिश Rain के साथ बर्फबारी, कोहरे और सर्दी पड़ने का अलर्ट Alert जारी किया है। इसका असर अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश UP में भी देखने को मिलेगा।सर्दी बढ़ने पर स्कूलों School में विंटर वेकेशन होती हैं। आइये जानते हैं कि यूपी UP के स्कूलों School में विंटर वेकेशन vacation कब होंगी। विंटर वेकेशन vacation का मतलब है सर्दियों की छुट्टियां। यह स्कूलों School और कॉलेजों में ठंड के मौसम whether के दौरान पढ़ाई से एक ब्रेक होता है, जो आमतौर पर दिसंबर के अंत से जनवरी के पहले या मध्य सप्ताह तक होता है। बता दें कि उत्तर भारत में शीतलहर और भीषण ठंड होती है। कड़ाके की ठंड स्कूली छात्रों की मुसीबत बढ़ाती है। बच्चे बेसब्री से विंटर वेकेशन winter vacation का इंतजार करते हैं। आइये जानते हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य में सर्दियों की छुट्टी Holiday यानी विंटर वेकेशन winter vacation कब से होंगी।

ये भी पढ़ें 👉  उत्तर प्रदेश में “शिक्षामित्रों” के मानदेय वृद्धि पर बड़ी खबर, कमेटी रिपोर्ट शासन…… तुरंत पढ़ें!

Winter Vacation in UP Schools

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश UP में सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर December 2025 के बाद शुरू होंगी। हालांकि अभी तक राज्य शिक्षा विभाग vibhag से आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है। बीते सीजन में उत्तर प्रदेश UP के स्कूलों school में 31 दिसंबर 2024 से सर्दियों की छुट्टियां Holiday शुरू हो गई थीं और 11 जनवरी 2025 तक छुट्टियां रही थीं। कुछ जनपदों में 11 जनवरी के बाद भी सर्दी की वजह से स्कूल School बंद ही रहे थे।

UP Schools Winter Vacation Dates

2024-2025 में, उत्तर प्रदेश UP में प्राथमिक स्कूलों school के लिए यह छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक थीं, जबकि दिल्ली और हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक थीं। 2024-2025 में, दिल्ली के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन थी। हरियाणा में सभी स्कूलों school में 1 से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन रही। 2024 में, पंजाब के स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक विंटर वेकेशन थी। राजस्थान में स्कूलों school में छुट्टियां 25 दिसंबर से 5 जनवरी January तक थीं।

ये भी पढ़ें 👉 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान ससमय निस्तारित न किये जाने के सम्बन्ध में।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join