UP Whether Alert: प्रदेश में बदला मौसम, 24 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, बारिश से होगी फरवरी महीने की शुरुआत
UP Whether Alert : उत्तर प्रदेश UP में मौसम whether ने करवट लेना शुरू कर दिया है। बुधवार को दिन में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। इससे दिन day के पारे में मामूली गिरावट के आसार हैं।मौसम विभाग whether department ने इसकी वजह दक्षिणी हरियाणा के ऊपर विकसित हुआ चक्रवाती परिसंचरण बताया है।
UP Whether Alert
वहीं फरवरी का आगाज बूंदाबांदी से होने वाली है। 1 फरवरी से सक्रिय हो रहा एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के पश्चिमी यूपी uttar pradesh में बूंदाबांदी कराएगा। वर्तमान में इसकी स्थिति पश्चिमी अफगानिस्तान के ऊपर बताई जा रही है।

साथ ही प्रदेश में एक और विक्षोभ 3 फरवरी से सक्रिय हो रहा है जो पूरे प्रदेश pradesh में 3 से 6 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश Rain कराएगा। यह साल-2025 का अब तक का शक्तिशाली विक्षोभ होगा जो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों से नमी लेकर पूरब से लेकर पश्चिम तक तीन दिनों day’s तक हल्की से मध्यम बारिश Rain कराएगा।
मौसम विभाग whether department ने बृहस्पतिवार के लिए प्रदेश के 24 जिलों District में घने कोहरे की चेतावनी जारी किया है। बुधवार को प्रदेश Pradesh के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। रात में गलन बरकरार रही। तराई इलाकों में अभी दो दिनों day’s तक घना कोहरा छाया रहेगा। ।
3 फरवरी से भीगेगा पूरा UP
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 1 फरवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिम में बूंदाबांदी के बाद एक और शक्तिशाली विक्षोभ पूरे प्रदेश में 3 से 6 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश Rain कराएगा।
घना कोहरा छाने की संभावना
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में।