‎UP Weather Update: अगस्त के आखिरी दिन‎ भी बादल दिखाएंगे तेवर, जानिए अपने जिले का अलर्ट !

‎UP Weather Update: अगस्त के आखिरी दिन‎ भी बादल दिखाएंगे तेवर, जानिए अपने जिले का अलर्ट !

‎कई जिलों में लगातार बारिश हुई, कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश लगातार होती रही.. अगस्त का महीना मॉनसून के लिहाज से काफी खुशनुमा और अच्छा रहा क्योंकि अधिकांश जिलों में बारिश लगातार होती रही, हाल के दो तीन दिनों में कुछ जिलो में बादलों की रफ्तार धीमी पड़ी थी लेकिन अब वापस से बारिश में तेजी देखी जा सकती है.

क्योंकी मौसम विभाग ने ये अनुमान जता दिया है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर बादल रफ्तार पकड़ेंगे और कई जिलों में अगले कुछ और दिनों तक बारिश देखी जा सकेगी… फिलहाल आज के लिए यूपी के मौसम को लेकर मौसम विभाग का क्या है अनुमान, चलिए आपको बताते हैं.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join