‎UP Teacher Transfer: बेसिक शिक्षा विभाग के 5378 शिक्षकों का हुआ तबादला, देखें अपडेट

‎UP Teacher Transfer: बेसिक शिक्षा विभाग के 5378 शिक्षकों का हुआ तबादला, देखें अपडेट

‎उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रही शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया के तहत 5378 शिक्षकों का तबादला हुआ है। बेसिक शिक्षा परिषद ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को तबादले का तोहफा दिया है। हालांकि जिन विद्यालयों का विलय निरस्त किया गया है, वहां के शिक्षक अपनी जगह पर ही काम करेंगे।

‎प्रदेश में कम नामांकन वाले 10827 परिषदीय विद्यालयों के विलय (पेयरिंग) के बाद सरप्लस शिक्षकों को, जरूरत वाले विद्यालयों में भेजने के लिए 23 जुलाई से तबादला प्रक्रिया शुरू की गई थी। हालांकि तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए बाद में आवेदन की तिथि बढ़ाई भी गई थी।

‎इतना ही नहीं बीच में परिषद की ओर से यह भी कहा गया कि विलय वाले विद्यालयों के शिक्षक भी तबादले के लिए आवेदन करेंगे। लेकिन, पिछले दिनों एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी व 50 से ज्यादा नामांकन वाले विद्यालयों का विलय निरस्त करने का निर्देश दिया गया।

‎इसके बाद से विलय निरस्त होने वाले विद्यालयों के शिक्षकों में ऊहापोह भी था। अंतिम रूप से जारी तबादला सूची में विलय निरस्त होने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया। वे अपनी मूल जगह पर ही काम करते रहेंगे।

अब इलेक्शन ड्यूटी का मिलेगा इतना रुपया, देखें पदवार विवरण

Leave a Comment

WhatsApp Group Join