उप सचिव महोदय की तरफ से आया बड़ा व महत्वपूर्ण आदेश, शिक्षामित्रों का नाम भी लिखा है आदेश मैं, पढ़िए पूरा आर्डर
समग्र शिक्षा (सर्व शिक्षा अभियान) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुदान संख्या-71 सामान्य (वेतन) में प्राप्त केन्द्रांश की प्रथम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
महोदया,
उपर्युक्त विषयक अपने कार्यालय पत्रांक-समग्र शिक्षा/वित्त-बजट/4748/2025-26, दिनांक 06.10.2025 का कृपया सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में समग्र शिक्षा (सर्व शिक्षा अभियान) हेतु अनुदान संख्या-71 के अन्तर्गत लेखाशीर्ष-2202-01-113-01-0102-31-सहायता अनुदान सामान्य (वेतन)’ मद से धनराशि रू० 24000.00 लाख केन्द्रांश स्टेट इम्पलीमेन्टिंग सोसाइटी, समग्र शिक्षा (प्रारम्भिक शिक्षा) को स्वीकृत/अवमुक्त करने का अनुरोध किया गया है।
ये भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश में “शिक्षामित्रों” के मानदेय वृद्धि पर बड़ी खबर, कमेटी रिपोर्ट शासन…… तुरंत पढ़ें!
2-इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में लेखाशीर्ष-2202-01-113-01-0102-31-सहायता अनुदान सामान्य (वेतन)’ मद में प्राविधानित धनराशि रू0 868969.80 लाख के सापेक्ष केन्द्रांश की प्रथम किश्त के रूप में धनराशि रू० 24000.00 लाख (रुपये दो अरब चालीस करोड़ मात्र) की वित्तीय स्वीकृति श्री राज्यपाल निम्नलिखित शर्तों के अधीन प्रदान करते हैं।
(1) स्वीकृत की जा रही धनराशि को उसी कार्य एवं प्रयोजन हेतु व्यय करेंगे जिस कार्य एवं प्रयोजन के लिए धनराशि दी जा रही है।
(2) वित्त (आय-व्ययक) अनुभाग-1 के कार्यालय ज्ञाप संख्या-6/2025/बी-1-352/दस 2025-231/2025, दिनांक 27 मार्च, 2025 के प्रस्तर-2(14) एवं योजना से संबंधित अन्य सुसंगत शासनादेश/दिशा-निर्देश में निहित शर्तों एवं प्रतिबन्धों का प्रतिबद्धता से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
(3) योजना हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुसार ही प्रस्तावित धनराशि का व्यय आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा।
( 4) स्वीकृत की जा रही धनराशि के व्यय का निर्धारित प्रारूप पर उपयोगिता प्रमाण-पत्र
उपलब्ध कराया जायेगा।
(5) किसी भी वित्तीय अनियमितता के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
3- स्वीकृत की जा रही धनराशि वर्ष 2025-26 के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की अनुदान संख्या-71 के अन्तर्गत लेखाशीर्ष-2202-सामान्य शिक्षा-01-प्रारम्भिक शिक्षा-113-समग्र शिक्षा यह शासनादेशइलेक्ट्रानिकली जाती किया गया है अतः इस पर हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है।
2- इस शासनादेश की प्रमाणिकता वेब साइट सत्यापित की जा सकती है।
अभियान-01-केन्द्र प्रायोजित योजनाएं-0102-शिक्षकों/शिक्षा मित्रों की नियुक्ति (के 60/1.40-के.)-31-सहायता अनुदान सामान्य (वेतन) मद के नामे डाला जायेगा।
4-यह आदेश वित्त विभाग के अशासकीय संख्या यू०ओ०-E-11-164-X-2025-26, दिनांक 17 अक्टूबर, 2025 में प्राप्त उनकी सहमति से निर्गत किया जा रहा है।
भवदीय, आनन्द कुमार सिंह उप सचिव।

 
			









