UP News : परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की हाजिरी सीएम ऑफिस तक पहुंचेगी

UP News : परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की हाजिरी सीएम ऑफिस तक पहुंचेगी

एटा। अब सरकारी स्कूलों में बच्चों की रोज ऑनलाइन हाजिरी लगेगी। इसकी सीधी निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय की टीम करेगी। इस नई व्यवस्था से जिलों की रैंकिंग तय होगी। यह अधिकारियों के रिकॉर्ड का भी आधार बनेगी।

बच्चों की हाजिरी प्रेरणा पोर्टल के जरिए ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। इसे सीएम डैशबोर्ड से जोड़ा गया है। इसी माह से ही इस पर काम शुरू हो गया है। जनपद के 1691 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। विभाग ने वर्ष 2023 में स्कूलों की 12 अलग-अलग पंजिकाओं को डिजिटल रूप में संचालित करने का आदेश दिया था जिसमें छात्र उपस्थिति पंजिका भी शामिल थी। इस दिशा में काम करते हुए सभी विद्यालयों को टैबलेट भी वितरित किए गए थे।

शुरू में कुछ शिक्षक संगठनों ने ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था का विरोध किया था लेकिन अब इसे पूरी तरह लागू कर दिया गया है। इसका मकसद नियमित निगरानी करना है। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि कक्षा वार डिजिटल उपस्थिति अब सीधे सीएम डैशबोर्ड पर दिखेगी। उन्होंने बताया कि लापरवाही बरती गई तो प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी से जवाब मांगा जाएगा। जिले के परिषदीय विद्यालयों में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join