यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 66 पीसीएस अफसरों का तबादला, कई जिलों के एसडीएम भी बदले, देखें लिस्ट

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 66 पीसीएस अफसरों का तबादला, कई जिलों के एसडीएम भी बदले, देखें लिस्ट

‎यूपी सरकार ने प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। रविवार की देर रात सरकार ने 66 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जिन पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है वह सभी अलग-अलग जिलों में एसडीएम के पद पर तैनात थे। तबादले के बाद इन्हें अलग- अलग विभागों में भेजा गया है। इनमें 42 अफसरों को एसडीएम, 17 अफसरों को नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, चार को विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है। कुछ अफसर ऐसे हैं, जो जहां तैनात थे उसी जिले में प्रभार बदलकर तैनाती दी गई है। तबादले से अन्य अफसरों में हड़कंप मचा है।

किसे कहां मिली तैनाती

‎एसडीएम आगरा श्रद्धा पांडेय को सहायक नगर  आयुक्त आगरा, एसडीएम श्रावस्ती प्रदुमन कुमार एसडीएम कानपुर देहात, शाहजहांपुर एसडीएम जयप्रकाश यादव को सहारनपुर सहायक नगर आयुक्त, एसडीएम चंदौली अजीत कुमार सिंह द्वितीय को बरेली विकास प्राधिकरण विशेष कार्याधिकारी, उन्नाव एसडीएम रामशंकर द्वितीय एसडीएम गाजियाबाद, बलिया एसडीएम घनश्याम भारतीय ललितपुर एसडीएम, बांदा एसडीएम लखन लाल सिंह राजपूत एसडीएम अयोध्या, शाहजहांपुर एसडीएम पैगाम हैदर को एसडीएम हमीरपुर, आजमगढ़ एसडीएम कमल कुमार सिंह को औरैया एसडीएम, गोरखपुर एसडीएम रहीं निशा श्रीवास्तव एसडीएम गोरखपुर, मथुरा एसडीएम पवन कुमार गुप्ता, वाराणसी सहायक नगर आयुक्त, रायबरेली एसडीएम ध्रुव नारायण यादव को सहायक नगर आयुक्त कानपुर, अम्बेडकर नगर एसडीएम शिव नरेश सिंह एसडीएम मैनपुरी, फिरोजाबाद एसडीएम रहे कृष्ण राज सिंह को सहारनपुर एसडीएम, संभल एसडीएम रहे अखिलेश कुमार को एसडीएम मथुरा, लखनऊ एसडीएम रहे रामेश्वर प्रसाद को लखनऊ नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त बनाया गया है।

गोंडा एसडीएम सत्यपाल सिंह को लखनऊ स्थानीय निकाय निदेशालय में सहायक निदेशक, मथुरा एसडीएम रहे सौरभ यादव को प्रयागराज नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, कासगंज एसडीएम रहे जितेंद्र कुमार सिंह को एसडीएम झांसी, हाथरस एसडीएम चंद्र प्रकाश सिंह को एसडीएम आजमगढ़, सिद्धार्थनगर एसडीएम संत राज को एसडीएम कुशीनगर, बांदा एसडीएम संतोष कुमार कुशवाहा एसडीएम अयोध्या, एसडीएम कुशीनगर पूर्णिमा सिंह एसडीएम अयोध्या, इटावा एसडीएम मोहम्मद असलम शाहजहांपुर एसडीएम, एसडीएम नोएडा रहे अभिषेक शाही को एसडीएम यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, एसडीएम सीतापुर तपस्या यादव को अलीगढ़ नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, एसडीएम हरदोई अजय कुमार को लखनऊ चकबंदी मुख्यालय में बंदोबस्त अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह एसडीएम नोएडा रहीं तनुजा निगम को मेरठ नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, मऊ एसडीएम सुशील कुमार को मथुरा एसडीएम, लखीमपुर खीरी एसडीएम रहीं आरती का यहीं पर दूसरा प्रभार दिया गया है।

‎बुलंदशहर एसडीएम रहे धर्मवीर भारत को एसडीएम फिरोजाबाद, आगरा एसडीएम मान्धाता प्रताप सिंह को लखनऊ विशेष कार्याधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एसडीएम बस्ती हृदय राम तिवारी को एसडीएम संतकबीरनगर, नोएडा एसडीएम शशि कुमार को विशेष कार्याधिकारी राहत आयुक्त कार्यालय लखनऊ, गोरखपुर एसडीएम कृष्ण गोपाल त्रिपाठी को एसडीएम यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ललितपुर एसडीएम मदन मोहन गुप्ता को यहीं पर दूसरा प्रभार दिया गया है। वहीं अलीगढ़ एसडीएम रहे उदयवीर सिंह को उन्नाव एसडीएम, मिर्जापुर एसडीएम रहे तरुण प्रताप सिंह को शाहजहांपुर सहायक नगर आुयक्त, उन्नाव एसडीएम रहीं अरसाला नाज को एसडीएम औरैया, एसडीएम फतेहपुर रहीं प्रियंका और एसडीएम बलिया धर्मेन्द्र कुमार को उसी जिले में दूसरा प्रभार दिया गया है।

लखनऊ यूपीडा एसडीएम रहीं स्निग्धा चतुर्वेदी को एसडीएम मुरादाबाद, हरदोई एसडीएम आकांक्षा जोशी को एसडीएम प्रतापगढ़, फिरोजाबाद एसडीएम रवींद्र प्रताप सिंह को फिरोजाबाद नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, गोरखपुर एसडीएम रवि कुमार सिंह को गोरखपुर नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, एसडीएम मिर्जापुर आशीष कुमार त्रिपाठी को सोनभद्र एसडीएम, मथुरा एसडीएम रजनीश कुमार को ललितपुर एसडीएम, अयोध्या एसडीएम सुमित कुमार सिंह को एसडीएम आगरा, बुलंदशहर एसडीएम मनीष कुमार को यहीं पर दूसरा प्रभार दिया गया है। लखनऊ एसडीएम विकास सिंह को लखनऊ नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, लखनऊ विकास प्राधिकरण के एसडीएम विराग करवरिया को को भी यहीं दूसरा प्रभार सौंपा गया है।

हरदोई एसडीएम विनीत कुमार सिंह को लखनऊ नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, बलरामपुर एसडीएम बृजमोहन शुक्ला को एसडीएम उन्नाव, बुलंदशहर एसडीएम चंद्र प्रकाश पांडेय को झांसी नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, एसडीएम गोरखपुर सुशील प्रताप सिंह को गाजियाबाद नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, एसडीएम बाराबंकी प्राची त्रिपाठी को विशेष कार्याधिकारी राजस्व परिषद लखनऊ, एसडीएम संभल सराह अशरफ एसडीएम रायबरेली, नोएडा एसडीएम सीमा सिंह को एसडीएम सीतापुर, शामली एसडीएम मृदुला दुबे को एसडीएम मेरठ, कुशीनगर एसडीएम आकांक्षा मिश्रा को यहीं पर दूसरा प्रभार दिया गया है। बलरामपुर एसडीएम सत्यपाल प्रजापति को एसडीएम कानपुर नगर, गोरखपुर एसडीएम ज्ञान प्रताप सिंह को अयोध्या एसडीएम, मैनपुरी एसडीएम विशाल सिंह यादव को मुरादाबाद नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त, एसडीएम मुजफ्फरनगर रहीं मनोलिसा जौहरी को एसडीएम बहराइच, आगरा एसडीएम अभय सिंह को एसडीएम मुरादाबाद, हरदोई एसडीएम रहीं तान्या को झांसी नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 

👉 Gold खरीदने का सुनहरा मौका! अभी जानें रेट और शुद्धता, सोना हुआ ₹1500 सस्ता! अभी देखें लेटेस्ट रेट

👉 5G Smart Phone launched: ₹8000 से कम में लॉन्च हुए दो दमदार 5G स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

👉 ‎DA Hike:केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अबबड़ा हुआ 4% DA जुलाई से मिल सकता है देखें

👉 शिक्षामित्रों का समायोजन आदेश रद्द, वकील ने बताया सच? नहीं बदलेगी स्थिति। देखें पूरी वीडियो और इस वीडियो में क्या कहा?

👉 ‎शिक्षिका ने जाली पर फंदा बनाकर दी जान, सऊदी से पिता ने वीडियो कॉल कर किए अंतिम दर्शन

Leave a Comment

WhatsApp Group Join