UP में नगर सीमा में आने वाले परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का बदलेगा संवर्ग, इन जिलों के BSA को नोटिस

UP में नगर सीमा में आने वाले परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का बदलेगा संवर्ग, इन जिलों के BSA को नोटिस

लखनऊ। प्रदेश के जिन ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालय vidyalaya नगर विकास विभाग की अधिसूचना के तहत विस्तारित नगरीय सीमा में शामिल हो गए हैं, वहां कार्यरत शिक्षकों Teacher का संवर्ग (केडर) अब बदला जाएगा।प्रदेश के 46 जिलों District के कुल 1812 परिषदीय विद्यालय vidyalaya अब नगरीय क्षेत्र में आ चुके हैं। इन विद्यालयों vidyalaya में कार्यरत शिक्षकों Teacher से सहमति पत्र (विकल्प) लेकर उन्हें नगरीय क्षेत्र के अध्यापक teacher संवर्ग में शामिल किया जाएगा। निर्देशों के अनुसार, जो शिक्षक या शिक्षिका ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय क्षेत्र में समायोजित होंगे, उनकी वरिष्ठता (सीनियरिटी) नगरीय संवर्ग के शिक्षकों Teacher की सूची में सबसे नीचे मानी जाएगी।

ये भी पढ़ें 👉 PTM बैठक माह अक्टूबर

यह बात सहमति पत्र में स्पष्ट रूप से लिखी जाएगी ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो। नगरीय संवर्ग में शामिल होने के इच्छुक शिक्षकों Teacher को एक शपथपत्र भी देना होगा। इसमें यह उल्लेख होगा कि शिक्षक teacher या शिक्षिका स्वेच्छा से ग्रामीण संवर्ग से नगरीय संवर्ग में जा रहे हैं और वे जानते हैं कि उनकी वरिष्ठता सूची में स्थान नीचे रहेगा। साथ ही वे भविष्य में पदोन्नति या वरिष्ठता को लेकर कोई दावा नहीं करेंगे।

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कहा है कि सभी जिलों District में यह कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता और नियमानुसार की जाए। नगरीय क्षेत्र में समायोजन का कार्य उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) (तैनाती) नियमावली 2008 के तहत गठित समिति द्वारा किया जाएगा।

किसी भी तरह की अनियमितता या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA और समिति के सदस्य सचिव को जिम्मेदार माना जाएगा। यह फैसला उन शिक्षकों Teacher के लिए महत्वपूर्ण है जो पहले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों school में कार्यरत थे, लेकिन अब उनके विद्यालय vidyalaya नगर सीमा में शामिल हो गए हैं। इससे उनके संवर्ग और पदस्थापन में औपचारिक बदलाव किया जाएगा।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join