School Closed: यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, डीएम ने जारी किए छुट्टी के आदेश
School Closed Aligarh: जिले में मंगलवार को 12वीं तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में अवकाश के लिए खराब मौसम का तर्क दिया गया है। हालांकि, इस आदेश को लोग सीएम योगी आदित्यनाथ के जिले में भ्रमण कार्यक्रम से जोड़ कर देख रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को भ्रमण के दौरान अब केवल विकास कार्यों की समीक्षा ही नहीं करेंगे बल्कि उससे पहले नुमाइश मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसमें लाभार्थीपरक योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व लाभ सामग्री भी वितरित करेंगे। जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
यह भी पढ़ें