यूजी में पंजीकरण बंद, आज से छह तक सिर्फ संशोधन

यूजी में पंजीकरण बंद, आज से छह तक सिर्फ संशोधन

‎चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित विभिन्न यूजी प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन पंजीकरण सोमवार रात बंद हो गए। आज से छात्र स्नातक प्रथम वर्ष में कोई नया पंजीकरण नहीं कर सकेंगे, लेकिन पंजीकृत विद्यार्थी छह जुलाई तक संशोधन करते हुए जरूरी सूचनाएं अपडेट कर सकेंगे। विवि के अनुसार छह जुलाई तक पंजीकृत छात्रों को मूल विवरण एवं शैक्षणिक प्रोफाइल में ही संशोधन की छूट मिलेगी। हालांकि पीजी प्रथम वर्ष के लिए अभी पंजीकरण चलते रहेंगे। पीजी में 31 जुलाई पंजीकरण की अंतिम तिथि है। बीए-एलएलबी, बीाकॉम-एलएलबी में अभी पंजीकरण शुरू नहीं हो सके हैं।

‎82 हजार पंजीकरण, आवेदन 1.1 लाख सोमवार शाम तक विवि में स्नातक प्रथम वर्ष में एक लाख 10 हजार आवेदन हो चुके हैं। इनमें 82 हजार पंजीकरण हैं। एक छात्र को तीन कॉलेजों का विकल्प मिलने से आवेदनों की संख्या पंजीकरण से अधिक है। इनमें संशोधन कर सकेंगे छात्र विवि के अनुसार पंजीकृत छात्र आज से समर्थ पोर्टल पर लॉगइन के जरिए व्यक्तिगत विवरण में नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि एवं स्थाई निवास पता आदि को सही कर सकते हैं अथवा बदल सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता से जुड़े विवरणों में भी छात्र संशोधन कर सकते हैं। विवि के अनुसार छह जुलाई के बाद किसी भी छात्र को पंजीकरण में संशोधन की अनुमति नहीं मिलेगी। ऐसे में जो भी कमियां हैं वे आज से छह जुलाई तक हर हाल में सुधार कर लें। एमएससी एजी का परिणाम जारी विवि ने एमएससी एजी एंटोमोलॉजी, पैथोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से www.ccsuniversity.ac.in पर यह परिणाम देख सकते हैं। एलएलबी के-2006 का पेपर निरस्त, दुबारा होगा विवि ने 26 मई को हुई एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के पेपर कोड के-2006 की परीक्षा निरस्त कर दी है। विवि के अनुसार यह पेपर अब 10 जुलाई को दस से एक बजे की पाली में पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होगा। छात्र अधिक जानकारी विवि की उक्त वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। कैंपस में 1568 सीटों पर 4761 पंजीकरण विवि कैंपस में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए 1568 सीटों पर 4761 पंजीकरण हुए हैं। अधिकांश स्नातक ऑनर्स विषयों में विद्यार्थियों ने रुचि दिखाई है और इनमें सीटों के सापेक्ष दो से तीन गुने तक आवेदन हुए हैं। विवि के अनुसार बीएससी गणित ऑनर्स में 393, जूलॉजी में 343, इतिहास में 220, राजनीति विज्ञान में 218 एवं अर्थशास्त्र में 143 आवेदन हुए हैं। इन सभी में 30-30 सीटें हैं। अंतिम तिथि बढ़ाने पर निर्णय जल्द स्नातक प्रथम वर्ष में पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए विवि जल्द निर्णय लेगा। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण होने से इस साल विवि के हाथों में अंतिम तिथि बढ़ाने का अधिकार नहीं है। ऐसे में विवि शासन के समक्ष पूरी स्थिति रखते हुए पंजीकरण तिथि बढ़ाने को प्रस्ताव देगा। ऐसे में छह जुलाई तक इसमें कोई निर्णय होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join