त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीएलओ ड्यूटी का बहिष्कार करने की चेतावनी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीएलओ ड्यूटी का बहिष्कार करने की चेतावनी

‎प्रयागराज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीएलओ ड्यूटी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर चयनित शिक्षामित्र, रोजगार सेवक, आँगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को बीएलओ बनाया जा रहा है जबकि इनका परिवार उसी ग्रामसभा में निवास करता है। शिक्षामित्रों का कहना है कि ऐसे हालात में यदि कोई परिवार पंचायत चुनाव में प्रत्याशी है तो उन पर कोई आरोप लग सकते हैं।

‎झूठे मुकदमे झेलने तक की नौबत आ सकती है। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ सचिव प्रेम अहमद ने इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य सचिव, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है कि ग्राम पंचायत के श्रेणीवार अस्थायी कर्मियों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में न लगाई जाए।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join