TET Teachers Protest : TET का पेपर देने में शिक्षकों को क्या है दिक्कत? आया ये जवाब video
TET Teachers Protest : एक सितंबर को सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने ये बड़ा फैसला सुनाया कि जिन शिक्षकों की सेवा में 5 साल से ज़्यादा बाकी है, उन्हें अनिवार्य रूप से TET (Teacher Eligibility Test) पास करना होगा. जिनकी सेवा में 5 साल से कम बचे हैं, वे बिना TET पास किए भी पढ़ा सकते हैं, लेकिन उन्हें प्रमोशन नहीं मिलेगा.अगर कोई शिक्षक TET पास नहीं करता और उसकी सेवा लंबी बाकी है, तो उसे या तो नौकरी छोड़नी होगी या फिर रिटायरमेंट लेकर सेवा लाभ (Terminal Benefits) लेना होगा. सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि यह फैसला शिक्षा में गुणवत्ता और जिम्मेदारी बढ़ाने के लिए ज़रूरी है. यह आदेश तमिलनाडु और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से आई याचिकाओं पर दिया गया है. तो क्या है इस पूरे मामले पर मैनपुरी के शिक्षकों की राय.. आइए जानते हैं।









