दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा और भारी बारिश, कई पेड़ गिरे, एयरपोर्ट की छत भी गिरी, 6 मई को बारिश के आसार 
दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गुड़गांव आदि) में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
इस बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया है। दिल्ली में बारिश सुबह 3 बजे के बाद शुरू हुई। पहले आईटीओ, मंडी हाउस और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई, फिर तेज हवा और गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई।
बारिश और तेज हवाओं की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 की टिन की छत गिर गई। साथ ही, दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में पेड़ भी गिर गए हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो घंटों में दिल्ली में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी आ सकती है।
1 मई से 7 मई तक बारिश और आंधी का असर बना रहेगा, जिससे तापमान करीब 34 डिग्री तक रहेगा।
1 मई की रात से 4 मई की सुबह तक मौसम बदला हुआ रहेगा, और 5 व 6 मई की शाम को आंधी और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
इससे पहले मौसम विभाग ने 1 और 2 मई के लिए ‘येलो अलर्ट’ (सावधानी का संकेत) जारी किया था।









