3 माह से नहीं मिला वेतन, धरना देंगे परेशान शिक्षक और कर्मचारी

3 माह से नहीं मिला वेतन, धरना देंगे परेशान शिक्षक और कर्मचारी

एटा: मारहरा में संचालित एक इंटर कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों को तीन माह mahine से वेतन नहीं मिला है। इससे विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी परेशान है। उन्होंने डीआईओएस DIOS कार्यालय पर शनिवार को धरना देने की बात कही है।शिक्षक teacher व कर्मियों ने बताया विद्यालय vidalaya में लिपिक पद पर एक कर्मचारी पदोन्नति हुई थी। वह विद्यालय में लिपिक बन गया। मंडलीय सयुंक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ की हठधर्मिता के कारण डीआईओएस DIOS द्वारा वेतन बनाया जा रहा है। जबकि वेतन रोकने का आदेश नहीं हुआ है।

तीन महीने mahine से वेतन न मिलने के कारण भुखमरी की कगार पर हैं। शिक्षक व कर्मी शनिवार को डीआईओएस DIOS कार्यालय पर धरना देंगे।
डीआईओएस DIOS डॉ. इंद्रजीत ने बताया कि विद्यालय vidalaya का एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लिपिक बन गया था। दूसरा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोर्ट चला गया था। कोर्ट से मामला सयुंक्त शिक्षा निदेशक के पास आ गया। यहां जांच करने के बाद लिपिक को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर वापस कर दिया गया।

3 माह से नहीं मिला वेतन

कर्मी कोर्ट चला गया। विद्यालय vidalaya से चतुर्थ श्रेणी कर्मी का लिपिक में वेतन vetan बनाकर अन्य कर्मियों व शिक्षकों teacher का भेज रहे हैं। प्रधानाचार्य से बात की गई और कहा गया जिसका विवाद चल रहा है उसको छोड़ अन्य का भेज दें। वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। मामले में सुनवाई भी 28 जनवरी की लगी है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join