‎Teacher viral video: नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल में जमकर काटा बवाल, रोका तो क्रिकेट बैट लेकर ग्रामीणों के पीछे दौड़ा

‎Teacher viral video: नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल में जमकर काटा बवाल, रोका तो क्रिकेट बैट लेकर ग्रामीणों के पीछे दौड़ा

‎ Teacher viral video: चूरू जिले के झारिया क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का शारीरिक शिक्षा शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंचा और हंगामा मचाना शुरू कर दिया.Video Viral: राजस्थान में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. चूरू जिले के झारिया इलाके के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगा. ग्रामीणों को जैसे ही शारीरिक शिक्षा के शिक्षक के नशे में होने की जानकारी मिली, वे भी स्कूल पहुंचे और टीचर को काबू करने लगेनशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था टीचर

‎मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनील मेघवाल ने बताया कि शारीरिक शिक्षक पिछले करीब 6 साल से स्कूल में कार्यरत है जो अक्सर नशे में विद्यालय आता था. बुधवार को शारीरिक शिक्षक राजदीप लांबा नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और जब ग्रामीण इसका विरोध करने पहुंचे तो शारीरिक शिक्षक उनसे गाली गलौज करने लगा. साथ ही वह उनपर क्रिकेट बैट लेकर हमला करने के लिए दौड़ा।

‎जिला शिक्षा अधिकारी कार्रवाई का दिया भरोसा

‎मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रामीणों ने झारिया गांव के सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षक पर नशे की हालत में स्कूल आने का आरोप लगाया था. जिस पर चूरू से सीबीओ (CBO) को स्कूल भेजा गया था. इसके अलावा पीओ (PO) को भी तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट में शारीरिक शिक्षक दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा के मंदिर में ऐसी घटना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. करीब 2 घंटे तक चले हंगामे के बाद दूधवाखारा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शारीरिक शिक्षक को राउंडअप कर लिया।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join