Teacher Transfer:- अधिकारियों की वजह से अटके एडेड कॉलेज में ऑनलाइन तबादले, आर्थिक शोषण के आरोप
प्रदेश में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से लगभग हर छोटे-बड़े काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं। वर्तमान तबादला सत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन तबादलों के लिए आदेश जारी कर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जबकि अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) कॉलेजों के शिक्षकों के तबादलों के लिए अभी भी ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है।प्रदेश में शिक्षकों-कर्मचारियों को मानसिक व आर्थिक शोषण से बचाने के लिए ही विभिन्न विभागों में ऑनलाइन सेवाएं शुरू की गई हैं। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी सेवा संबंधित सभी मामलों, छुट्टियों, तबादलों, नियुक्ति, एसीपी आदि के लिए मानव संपदा पोर्टल को प्रभावी किया गया है। हर साल गर्मी की छुट्टियों में होने वाले तबादले की प्रक्रिया भी ऑनलाइन की जाती है। किंतु 4500 से अधिक एडेड कॉलेजों के 60 हजार से अधिक शिक्षक अभी भी इससे वंचित हैं। शिक्षकों का कहना है कि पूर्व में तबादले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने का आदेश भी जारी किया जा चुका है। किंतु अभी तक इसे प्रभावी नहीं किया गया है। इस पर विभागीय अधिकारी कुंडली मारके बैठे हुए हैं। पिछले साल भी ऑफलाइन तबादला प्रक्रिया अपनाई गई। शिक्षक विधायकों ने विधान परिषद में भी इससे जुड़ा मुद्दा उठाया था। शिक्षकों ने कहा कि विभाग जहां पद खाली हैं, वहां का ब्योरा ऑनलाइन कर, उस पर शिक्षकों से आवेदन लेकर तबादला करे।
शिक्षकों का आरोप है कि जिस विद्यालय से तबादला होना है और जहां तबादला लेना है, उसकी एनओसी के लिए से लेकर तैनाती तक में आर्थिक शोषण हो रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था प्रभावी करना अनिवार्य है। साथ ही अगर शिक्षक के सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे हैं तो एक निर्धारित समय में एनओसी जारी करने का भी आदेश जारी किया जाना चाहिए। तभी पारदर्शी तरीके से तबादला प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
हो एनओसी विहीन तबादला
एडेड कॉलेजों में एनओसी विहीन तबादला किया जाना चाहिए। एनओसी देने के लिए प्रबंधन से लेकर विभागीय अधिकारियों समेत कुल नौ जगहों पर जेब गर्म करनी पड़ती है। ऑफलाइन तबादले बंद करके ऑनलाइन व्यवस्था लागू की जानी चाहिए। संजय द्विवेदी, प्रदेश मंत्री, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ
अगले सप्ताह तक एडेड कॉलेजों के शिक्षकों के लिए तबादला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसे भी ऑनलाइन कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी चल रही है। शिक्षकों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका प्रयास किया जाएगा। – डॉ. महेंद्र देव, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा