शिक्षक ने छात्रा से की छेड़खानी, ग्रामीणों का जमकर हंगामा
संभल। क्षेत्र के एक गांव में परिषदीय विद्यालय के सहायक अध्यापक ने मंगलवार को कक्षा आठ की एक छात्रा से छेड़खानी कर दी। जानकारी होने पर ग्रामीण भड़क गए और स्कूल में पहुंचकर आरोपी शिक्षक से मारपीट का प्रयास किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी शिक्षक को कोतवाली ले गई और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। बीएसए अलका शर्मा का कहना है कि जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित छात्रा का कहना है कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे वह और अन्य छात्राएं कक्ष में चटाई लेने के लिए पहुंचीं। आरोप है कि तभी शिक्षक कक्ष में पहुंच गया। इस पर अन्य छात्राएं बाहर आ गईं, लेकिन वह अंदर ही थी। इसी दौरान आरोपी शिक्षक ने उसके साथ छेड़खानी की। सहमी छात्रा ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
बुधवार की सुबह छात्रा का पिता और ग्रामीण इकट्ठा होकर स्कूल पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। भीड़ के तेवर देखकर शिक्षक को स्कूल के अंदर कर दिया गया। सूचना पर डायल 112 पुलिस और कोतवाली से पुलिस भी मौके पर आ गई।
ग्राम प्रधान का कहना है कि मामले को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा से फोन से बात की गई। जिसमें शिक्षक को हटाने की मांग की है। आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत हो गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रा से मारपीट की सूचना मिली थी। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।