टीचर पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, छात्रा को ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, केस दर्ज
पीथमपुर सेक्टर-1 में एक डांस टीचर पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के गंभीर आरोप का मामला सामने आया है। आरोपी धीरज उर्फ शिवा ने पहले तो डांस सिखाने के बहाने नाबालिग छात्रा से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर आरोपी ने पीड़िता की सोशल मीडिया आईडी से तस्वीरें निकालकर एडिट कीं। फिर इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अपलोड कर पीड़िता के घर वालों को भेज दिए। घटना एक अप्रैल 2024 को पीथमपुर के एक कॉम्प्लेक्स के पास की बताई जा रही है।
घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को बुलाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका अश्लील वीडियो बनाया। विरोध करने पर मारपीट की और दुष्कर्म किया। पीड़िता अपने पिता के साथ पीथमपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान ये पूरी घटना हुई। पीड़िता ने पहले उसने खंडवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहां से जीरो पर केस दर्ज कर प्रकरण को पीथमपुर सेक्टर-1 थाना पुलिस को भेजा गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार विजय डावर ने बताया कि खंडवा से जीरो पर कायमी आई थी, जिस पर पीथमपुर सेक्टर-1 थाना में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पूरा मामला 2024 का है पीड़िता के पिता पीथमपुर की एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़िता वहीं रहकर पढ़ाई करती थी। तभी आरोपी धीरज उसके संपर्क में आया जोकि नमन डांस क्लास चलाता था। वहीं डांस सीखने के दौरान आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेलिंग कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पूरे मामले में आरोपी धीरज के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है। जल्दी ही आरोपी धीरज उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।