Teacher News : टैबलेट के माध्यम से अब ऑनलाइन होगी छात्रों की उपस्थिति, पढ़िए सूचना
छिबरामऊ: क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalaya हरीनगर में मासिक शिक्षण संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षण प्रक्रिया को सुदृढ़ करने और विभागीय निर्देशों के अनुपालन पर विशेष ध्यान दिया गया।साथ ही बताया गया कि अब छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन टैबलेट tablet के माध्यम से प्रतिदिन दी जाएगी। बैठक में एआरपी ARP योगेश यादव ने प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से दर्ज करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि यह उपस्थिति मुख्यमंत्री CM के पोर्टल portel पर दैनिक आधार पर प्रदर्शित होती है। सभी विद्यालय vidyalaya प्रमुखों को निर्देश दिए गए कि वह टैबलेट tablet के माध्यम से उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज करें।
बैठक meeting में उपस्थित सभी विद्यालय प्रमुखों ने छात्रों students की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की, जिससे डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा मिला। उदय सिंह राठौर ने विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला, जबकि पुरुषोत्तम सिंह ने शिक्षक teacher से सीख, चुनौतियां और समाधान विषय पर नियोजन प्रस्तुत किया।
योगेश यादव ने बैठक meeting की अध्यक्षता करते हुए विभागीय सूचनाओं पर सत्र लिया और शिक्षकों Teacher को नवीन दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। बैठक का समापन उच्च प्राथमिक विद्यालय हरी नगर की प्रधानाध्यापिका मिथलेश पाल द्वारा समेकन (समीक्षा) के साथ हुआ। उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों karmchariyon का धन्यवाद व्यक्त किया। बैठक खंड शिक्षा अधिकारी BEO आनंद कुमार द्विवेदी के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता और पारदर्शिता को बढ़ावा देना था।









