शिक्षिका को मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

शिक्षिका को मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

‎धामपुर में एक शिक्षिका ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। नजीबाबाद निवासी नंदिनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 2019 में उसकी शादी शक्ति उर्फ मोंटी निवासी जैतरा से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा, जबकि उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दिया था।

‎पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसका जेठ उस पर बुरी नजर रखता था। 21 जुलाई को आरोपियों ने नंदिनी की मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। साथ ही, उसकी बहन, जिसकी शादी भी उसी जेठ से हुई है, को भी धक्के देकर घर से बाहर कर दिया गया। दोनों बहनें फिलहाल अपने मायके में रहने को मजबूर हैं। इस पर पुलिस ने नंदिनी की तहरीर के आधार पर पति समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join