औचक निरीक्षण: प्राथमिक विद्यालय की हेडमास्टर खर्च का ब्योरा नहीं दे पाईं, मिला नोटिस
आजमगढ़। जनपद की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शनिवार शनिवार की सुबह 9:30 बजे प्राथमिक विद्यालय अमूड़ी शिक्षा क्षेत्र सठियांव पर पहुंचे, जहां की हालत देख वो बिफर पड़े। एक शिक्षक पूरे वर्ष से एक ही कक्षा में पढ़ा रहा था। हेडमास्टर कंपोजिट धनराशि के खर्च का विवरण भी नहीं दे पाई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक के औचक निरीक्षण में स्कूल का भौतिक परिवेश बदहाल नजर आया। स्कूल के बाहरी दीवाल पर जहां रंगाई- पुताई न होने से आंसू बहा रही थी तो वही विद्यालय के आंतरिक भाग अत्यंत जर्जर हालत में था। एक तरफ कक्षों में गंदगी का अंबार था और दूसरी तरफ कैंपस में घासें लहलहा रहीं थी। फर्श टूटे फूटे थे। विद्यालय में कुल छह शिक्षक कार्यरत है। विद्यालय में महानिदेशक कार्यालय लखनऊ के टाइम एंड मोशन आदेश की धज्जियां उड़ाते हुईं प्रधानाध्यापिका फौजिया खातून मनमाने ढंग से एक कक्षा में पूरे वर्ष एक शिक्षक को शिक्षण कार्य में लगाई हुई हैं, जबकि विद्यालयी समय सारणी के अनुसार एक शिक्षक को सभी कक्षाओं में पढ़ाना है। जिससे विषय विशेषज्ञ से बच्चे विषय पढ़ सकें। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताई। कुल 70 नामांकन के सापेक्ष 46 बच्चे उपस्थित पाए गए। कंपोजिट खर्च का पूरा विवरण उपलब्ध नहीं कराया जा सका। शौचालय में ताला बंद पाया गया। अव्यस्था और मनमानेपन पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा गया है।
यह भी पढ़ें
बर्थ सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं और जरूरी दस्तावेज क्या है, सब कुछ स्टेप बाय स्टेप
Ujjwala Scheme 2025:- अब गैस सिलेंडर पर मिल रहा ₹300 का सीधा लाभ, ऐसे उठाएं फायदा