सुप्रीम कोर्ट प्रमोशन अपडेट : बिना टेट के पूरे देश में अब कोई भी प्रमोशन नहीं होगा, पढ़ें आज का सार

बिना टेट के पूरे देश में अब कोई भी प्रमोशन नहीं होगा*
ऐसा कोई भी शिक्षक जो पहले से कार्यरत हैं उनकी सेवानिवृत्त में यदि पांच साल से अधिक का समय बाकी है तो आगामी दो वर्ष के भीतर टेट पास करना अनिवार्य होगा अन्यथा उनकी नियुक्ति रद्द हो जाएगी अल्पसंख्यक मामला लार्जर बेंच में रिफर कर दिया गया है
अंशू सिंह
सुप्रीम कोर्ट
बिना टेट प्रमोशन नही होगा
बिना टेट वालो को कुछ समय दिया गया ह
कोर्ट ने आर्टिकल142 का उपयोग किया है
और कुछ सिविल अपील (जो याचिकाएं माइनॉरिटी से सम्बंधित थी)को चीफ जस्टिस के पास भेजा है लार्जर बेंच के लिए
बाकी बाते डिटेल में बताऊंगा एडवोकेट से बात करने पर
यह जीत आपकी है, आपकी टीम की है। देखते जाइए, अब हम बेसिक में कितना बदलाव लेकर आएँगे। टीम वही करेगी, जिसकी कल्पना सरकार ने भी नहीं की होगी।
Merger का अपडेट भी करते हैं।
शेष, पदोन्नति में TET लागू होने का आदेश आने दीजिए।
आपका,
हिमांशु राणा








