स्कूल में छात्र-छात्राओं ने लगाया झाडू, प्रधानाध्यापक निलंबित

स्कूल में छात्र-छात्राओं ने लगाया झाडू, प्रधानाध्यापक निलंबित

‎प्राथमिक विद्यालय रामनगर में शनिवार को छात्र-छात्राओं से झाड़ू लगवाने के मामले में बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया और चार शिक्षकों व एक शिक्षामित्र का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।इस विद्यालय में कुल 65 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। शनिवार को 25 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक अजय कुमार सहित कुल नौ शिक्षक कार्यरत हैं।

‎ खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर 11 बजे मौके पर जाकर जांच की गई। तब सात शिक्षक मौजूद थे। एक शिक्षक विद्यालय कार्य से अनुपस्थित थे। एक शिक्षा मित्र भी अनुपस्थित मिले। उन्होंने बच्चों से सफाई कराने के बारे में कहा कि सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा है। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी पीपी कमैचा से जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं से सफाई कराना विभागीय नियमों के खिलाफ है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join