अच्छी खबर: शिक्षा मित्रों का सितम्बर का मानदेय जारी, महानिदेशक मोनिका रानी
राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के सितंबर का मानदेय मंगलवार को जारी कर दिया। 14 अक्तूबर को स्कूल शिक्षा महानिदेशक मोनिका रानी ने मानदेय के लिए बजट जारी कर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तत्काल इस दिशा में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रदेश में इस समय 1,48,000 शिक्षामित्र तथा करीब 27,000 अनुदेशक तैनात है। दरअसल दशहरा के अवसर पर मानदेय का भुगतान नहीं होने से शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के
साथ-साथ शिक्षक संगठनों के बीच भी भारी नाराज़गी थी। बाद में संगठनों ने दीपावली से पहले सितंबर के मानदेय के भुगतान की मांग की थी। संगठनों का कहना था कि अगर 15 अक्तूबर तक बजटों को नहीं भेजा जाता है तो दोनों संवर्ग के कर्मचारी दीपावली नहीं मना सकेंगे।








