शिक्षामित्रों ने घेरा बीएसए कार्यालय, दीपावली पर भी मानदेय से वंचित रह गए 2300 शिक्षामित्र, नाराज़गी

शिक्षामित्रों ने घेरा बीएसए कार्यालय, दीपावली पर भी मानदेय से वंचित रह गए 2300 शिक्षामित्र, नाराज़गी

गोंडा। मानदेय न मिलने से नाराज शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय का घेराव किया। बाद में डीएम को संबोधित ज्ञापन बीएसए अतुल तिवारी को सौंपा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में बताया गया

कि दीपावली पर भी करीब 2,300 शिक्षामित्रों को सितंबर का मानदेय नहीं दिया गया। शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को जून में समर कैंप के संचालन का प्रोत्साहन भत्ता भी नहीं दिया गया। मानदेय भुगतान को लेकर तीन बार अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में मजबूरी में बीएसए कार्यालय का घेराव किया गया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि शीघ्र ही मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील सिंह, तेजेंद्र कुमार शुक्ल, राघवेंद्र प्रताप सिंह, हनुमंत तिवारी, तिलक राम वर्मा, श्रवण कुमार शुक्ल, महेंद्र विक्रम कुशवाहा, घनश्याम तिवारी, राजकुमार, नूर अहमद, शिव वरदान सिंह, इंदू पांडेय आदि मौजूद रहीं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join