बेसिक शिक्षकों को स्वैच्छिक तबादले का एक और मौका
शिक्षक-छात्र समानुपात करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद सचिव जारी करेंगे कार्यक्रम उद्देश्य यह है कि आवश्यकता वाले विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या पर्याप्त हो सके 20,182 शिक्षकों को स्वेच्छा से अंतःजनपदीय स्थानांतरण दिए जाने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों को स्वेच्छा से स्थानांतरण के लिए एक और अवसर देगा। इससे आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों से आवश्यकता वाले विद्यालय में शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी। आवेदन लेने, सत्यापन और स्थानांतरण आदेश के संबंध में कार्यक्रम जारी किया जाएगा। उद्देश्य यह है कि आवश्यकता वाले विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या पर्याप्त हो सके और शिक्षक भी अपनी सुविधानुरूप तैनाती पा सकें। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि 30 जून को जिन 20,182 शिक्षकों का स्वेच्छा से अंतः जनपदीय स्थानांतरण मिला है, उसमें से कुछ शिक्षकों ने अभी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। उन्हें कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही के निर्देश सभी जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके बाद स्वेच्छा से स्थानांतरण के लिए आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया कुछ दिन में फिर से शुरू की जाएगी। इसके लिए आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले तथा आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची तैयार कर जारी की जाएगी, ताकि उसी अनुरूप शिक्षक आनलाइन आवेदन कर सकें। आवेदनों का सत्यापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराया जाएगा। उसके बाद स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे। आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों से स्वेच्छा से आवेदन न करने पर विभाग अपने स्तर से कार्यवाही करेगा।