शिक्षक हेल्प डेस्क से कराएंगे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी

शिक्षक हेल्प डेस्क से कराएंगे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी

बागपत: बोर्ड परीक्षा Exam में शामिल होने जा रहे छात्रों के सवालों का जवाब देने के लिए डीआईओएस DIOS कार्यालय से हेल्प डेस्क बनाई गई है। विद्यार्थी सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा को लेकर शिक्षकों teacher से बात कर सुझाव ले सकते हैं।उत्तर देने के लिए 21 शिक्षकों teacher की ड्यूटी भी लगा दी गई है।

ये शिक्षक सुबह 10 बजे से पांच बजे तक छात्रों से बात कर उनके प्रश्नों का उत्तर देंगे। बोर्ड परीक्षार्थियों की समय रहते काउंसिलिंग हो और वह अच्छे अंक हासिल कर सकें इसके लिए माध्यमिक शिक्षा सचिव ने जिले स्तर पर हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए थे। आदेश के बाद डीआईओएस कार्यालय में हेल्प डेस्क बना दी गई है।

डीआईओएस DIOS धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि हेल्प डेस्क में विषयवार शिक्षकों teacher की ड्यूटी लगाई गई है। उनका मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। शिक्षक teacher प्रश्नों questions के उत्तर देने के साथ परीक्षाb के समय तनाव से दूर रहने व अच्छा प्रदर्शन कैसे कर सकते हैं, इसके लिए भी छात्रों को टिप्स tips देंगे। हेल्प डेस्क को चलाने के लिए समिति में अध्यक्ष भी बनाए गए है। समिति में अध्यक्ष गीता शर्मा, डॉ. सत्यवीर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join