शिक्षण कार्यों में लापरवाही पर खंड शिक्षा अधिकारी का रुकेगा वेतन

शिक्षण कार्यों में लापरवाही पर खंड शिक्षा अधिकारी का रुकेगा वेतन

जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, मध्याह्न भोजन एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में परिषदीय विद्यालयों vidyalaya की समीक्षा करते हुए डीएम DM अंजनी कुमार सिंह ने असंतोष जताया। कहा कि छात्रों की डिजिटल उपस्थिति Digital Attendance संतोषजनक नहीं है और शिक्षण कार्यों में लापरवाही बरतने पर सभी खंड शिक्षाधिकारियों का वेतन vetan रोका जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 हाईकोर्ट का आर्डर आने के बाद शिक्षामित्र ने शिक्षामित्र पद से दिया इस्तीफा

साथ ही चेतावनी दी कि अगले माह mahine तक जनपद को डिजिटल उपस्थिति में टॉप-10 में शामिल करना सुनिश्चित करें, अन्यथा स्टेट औसत से कम उपस्थिति वाले बीईओ BEO के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की जाएगी। डीएम DM ने निर्देश दिए कि दो वर्ष से अधिक एक ही क्षेत्र में तैनात बीईओ BEO का कार्यक्षेत्र तत्काल बदला जाए।

परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में निजी स्कूलों School के मुकाबले बेहतर संसाधन होने के बावजूद शिक्षा shiksha गुणवत्ता में सुधार नहीं दिख रहा है। कंपोजिट ग्रांट का उपयोग प्राथमिकता से शिक्षण सामग्री पर किया जाए तथा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत मिली सुविधाओं का नियमित निरीक्षण हो। 

उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण योजना Yojna में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, निर्धारित मीनू के अनुसार फल, दूध एवं उच्च गुणवत्ता वाले तेल-मसाले के प्रयोग के निर्देश दिए। सभी अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान कम से कम 2 विद्यालयों vidyalaya का निरीक्षण करें। समीक्षा में पाया कि 16579 छात्रों का आधार प्रमाणीकरण शेष है, जिसमें सर्वाधिक कुरावली, मैनपुरी, बेवर और सुल्तानगंज क्षेत्रों में है। प्रेरणा पोर्टल Prerna Portal पर 1,18,139 के सापेक्ष केवल 29586 नए नामांकन हुए हैं, जिनमें कई क्षेत्रों की प्रगति संतोषजनक नहीं है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join