शर्मनाक: प्रधानाचार्य ने छात्रा से की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
बरेली), । शीशगढ़ क्षेत्र की छात्रा ने कॉलेज के प्रधानाचार्य पर डेढ़ साल तक छेड़छाड़ और शोषण करने का आरोप लगाया है। वहीं छात्रा की मां ने प्रबंधक पर मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। छात्रा की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने प्रधानाचार्य और प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बहेड़ी क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा का कहना है कि सत्र 2023-24 में उसने शीशगढ़ के चौधरी रंजीत सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज सैपरा मानपुर में दाखिला लिया था।
चार-पांच महीने बाद शीशगढ़ के गांव ममसासी निवासी प्रिंसिपल राहुल देव बहाने से उसे अपने ऑफिस में बुलाकर अश्लील बातें और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर बदनाम करने और फेल करने की धमकियां देता था। इसके चलते वह डिप्रेशन में चली गई। इलाज के बाद दोबारा कॉलेज पहुंची तो प्रिंसिपल ने ऑफिस में बंद करके कपड़े उतारने का दबाव बनाया।
मगर ऑफिस के दरवाजे पर कुछ बच्चों के आने से वह बच गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।









