स्कूलों के मिड डे मील में नहीं बनेगी भिंडी-बैगन और साग की सब्जी, नई गाइडलाइन जारी

स्कूलों के मिड डे मील में नहीं बनेगी भिंडी-बैगन और साग की सब्जी, नई गाइडलाइन जारी

‎बरसात के मौसम के दौरान सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन में भिंडी, बैगन, साग और पत्ता गोभी की सब्जी नहीं बनेगी। इन सब्जियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया गया है।

‎इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश भी दिया गया है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि बच्चों को परोसे जाने से पहले भोजन को हेडमास्टर खुद चखेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि भोजन बच्चों के लिए ठीक है अथवा नहीं।इसके साथ ही, बरसात के मौसम में रसोई घर, बर्तन समेत कच्चे खाद्य पदार्थों की साफ-सफाई को लेकर भी अलग से गाइडलाइन जारी किया गया है।

‎इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी और मध्याह्न भोजन के डीपीओ को निर्देश दिया है कि बरसात के मौसम में योजना के सफल संचालन के लिए विद्यालय एवं रसोईघर-सह-भंडारगृह में विशेष साफ-सफाई की आवश्यकता है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।निर्देश में साफ तौर पर कहा गया है कि स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

‎डीपीओ एमडीएम जय कुमार ने बताया कि बच्चों को वैकल्पिक सब्जियां दी जा सकती है। इसमें आलू, सोयाबीन सहित अन्य मौसमी सब्जियां यथा लौकी, करेला, टमाटर, गाजर को भी शामिल किया जा सकता है।

‎उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में आलू आसानी से उपलब्ध हो जाता है और यह पौष्टिक भी होता है। इसके अलावा सोयाबीन प्रोटीन का अच्छा स्रोत है और इसे विभिन्न सब्जियों के साथ मिलाकर बनाया जा सकता है।

‎एक्सपायरी डेट देखकर डिब्बा बंद खाद्य सामग्री का उपयोग करने का दिया गया है निर्देश

Read more

महिलाओं को लेकर सीएम योगी का बड़ा कदम, होमगार्ड और शिक्षक भर्ती के लिए दिए खास निर्देश

बेसिक शिक्षकों को स्वैच्छिक तबादले का एक और मौका

विद्यालयों के मर्ज प्रक्रिया से कार्यरत शिक्षामित्र व रसोईयों पर भी खतरे के बादल गहरा सकते है जानें

‎विद्यालय भ्रमण के दौरान वहां रसोईघर-सह-भंडारगृह की सफाई का विशेष पर्यवेक्षण किया जाए। मध्याह्न भोजन की कच्ची खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के बाद ही इसका उपयोग किया जाए। डिब्बाबंद खाद्य सामग्री का उपयोग एक्सपायरी डेट देखकर किया जाए।

‎नमी से बचाव को खाद्य सामग्री का उचित तरीके से भंडारण कराया जाए। विद्यालय प्रांगण एवं रसोई के बगल में जल स्त्रोत व शौचालय की सफाई अनिवार्य रूप से करवाई जाए। विद्यालय एवं रसोई से निकले कचरा के निपटान के लिए कचरा प्रबंधन की समुचित प्रक्रिया अपनाई जाए।

‎भोजन परोसने के पूर्व बच्चों के हाथ धोने की हो व्यवस्था। मध्याह्न भोजन बनाए जाने में प्रयुक्त बर्तन की समुचित साफ-सफाई के बाद ही उपयोग में लाई जाए।

Birth Certificate online:- ‎बर्थ सर्टिफिकेट 2025 में घर बैठे ऑनलाइन कैसे बनवाएं? आवेदन करें

Leave a Comment

WhatsApp Group Join