School Viral:- स्कूल टीचर ने फिल्मी गानों पर बनाई रील, इंस्टाग्राम-फेसबुक पर पोस्ट करते ही मुसीबत में फंसी viral
Banda Teacher News: उत्तर प्रदेश के बांदा में में लगातार हो रही हल्की-फुल्की बारिश के बीच कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक अनोखा मामला चर्चा में आ गया है। विद्यालय की एक शिक्षिका का सोशल मीडिया पर बनाया गया वीडियो अब विवाद का कारण बन गया है। वीडियो में शिक्षिका लोकप्रिय फिल्मी गानों पर डांस व अन्य वीडियो बना रही थी। इसे लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने जांच के आदेश जारी किए हैं।
जसपुरा ब्लॉक मुख्यालय स्थित इस विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक लगभग सौ छात्राएं पढ़ाई करती हैं, जबकि 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था है। उच्च कक्षाओं की ये बालिकाएं पास के मधुसूदनदास इंटर कॉलेज में अध्ययन करती हैं। कुछ दिन पहले विद्यालय में कार्यरत पूर्णकालिक शिक्षिका ने बरामदे और कक्षाओं के बीच वीडियो रिकॉर्ड किया, जहां छात्राएं मौजूद थीं और बाद में यह वीडियो इंस्टाग्राम-फेसबुक पर अपलोड हो गया।
बीएसए ने तीन दिन में मांगा जवाब
मामले पर विद्यालय की वार्डन पूनम गुप्ता ने आपत्ति जताई, जिसके चलते दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और स्थिति इतनी बिगड़ी कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। विवाद की जानकारी BSA तक पहुंची, तो उन्होंने संबंधित शिक्षिका से तीन दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा। जांच की जिम्मेदारी जसपुरा खंड शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल को सौंपी गई है, जिन्हें एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करनी।
विवादित शिक्षिका का कहना है कि वह गृह विज्ञान और संगीत की शिक्षिका हैं। उन्होंने केवल नृत्य का एक वीडियो अपनी बहन को भेजा था, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। उनका दावा है कि यह रील बनाने का मामला नहीं है। वहीं, वार्डन पूनम का आरोप है कि यह शिक्षिका कई महीनों से ऐसे वीडियो बनाती रही हैं, जिससे विद्यालय और शिक्षकों की छवि खराब हो रही है। उन्होंने लिखित रूप से BSA को इसकी शिकायत भी दी है।
मामले की जांच जारी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है, क्योंकि इसका छात्राओं पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। मामले की जांच जारी है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।