स्कूल बंद नहीं, बाल वाटिका के रूप में होंगे विकसित

स्कूल बंद नहीं, बाल वाटिका के रूप में होंगे विकसित

‎लखनऊ। कोई भी परिषदीय विद्यालय बंद नहीं होगा न ही उसका यू-डायस कोड समाप्त हो रहा है। इन विद्यालयों में जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों का बाल वाटिका का संचालन होगा।ये जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बृहस्पतिवार को दी। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में बच्चे कम थे उनका पेयरिंग नीति के तहत विलय किया गया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोई भी विद्यालय बंद हो रहा है। किसी भी विद्यालय का यू-डायस कोड भी समाप्त नहीं हो रहा है। विद्यालयों में अब आंगनबाड़ी के केंद्र के तहत बाल वाटिका को विकसित किया जाएगा। इसके लिए एजुकेटरों की भी तैनाती की जाएगी। यहां चार से पांच वर्षीय बच्चों की प्री नर्सरी व केजी की तर्ज पर पढ़ाई की जाएगी। जब ये बच्चे छह साल के हो जाएंगे तो इन्हें परिषदीय विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join