स्कूल नहीं आते गुरुजी, प्राइवेट युवक स्कूल खोलकर बैठता, पढ़िए सूचना
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya दौलतपुर में प्रधानाध्यापक headmaster के नियमित स्कूल न आने और प्राइवेट व्यक्ति के हवाले स्कूल School होने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रधान ने आरोप लगाया, प्राइवेट युवक स्कूल खोलकर बैठता।प्रधानाध्याक स्कूल नहीं आते। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया social media पर वायरल viral हो रहा है।
आसफपुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में कक्षा एक से लेकर पांच तक के 170 नामांकित बच्चे नामांकित हैं, लेकिन प्रधानाध्यापक headmaster के विद्यालय vidyalaya में न आने से यहां पर वह 10-15 बच्चे ही आते हैं, जिन्हें एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा स्कूल School खोलकर बैठा लिया जाता है और पढ़ाई के नाम पर इस व्यक्ति के द्वारा खाना पूर्ति कर दी जाती है।

ग्राम प्रधान ने कई बार प्रधानाध्यापक headmaster से नियमित विद्यालय vidyalaya आने के लिए कहा तो उन्होंने प्रधान की बात को अनसुना कर दिया। अब ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने सोशल मीडिया social media पर एक वीडियो बनाकर अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने का काम किया है। ग्राम प्रधान ने वायरल वीडियो में बताया है कि प्रधानाध्यापक headmaster सौरभ शर्मा कभी नियमित रूप से विद्यालय vidyalaya नहीं आते हैं, कभी मैं देखने आता हूं, तो गरम आंखों से बात करते हैं। प्रधानाध्यापक के स्कूल school न आने से बच्चों का भविष्य अधिकार की ओर जा रहा है। प्रधान ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी और जांच रिपोर्ट report के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।









