स्कूलों में नामांकन न बढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रतिकृल प्रवष्टि, पढ़िए सूचना

स्कूलों में नामांकन न बढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रतिकृल प्रवष्टि, पढ़िए सूचना

शिक्षा विभाग shiksha vibhag के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों school में बच्चों के नामांकन न बढ़ाने वाले शिक्षकों Teacher को बीएसए BSA द्वारा प्रतिकृल प्रवष्टि दी जाएगी। पूर्व में बीईओ BEO द्वारा इन शिक्षकों को नोटिस दिए गए थे जिसके बाद अब बीएसए द्वारा शिक्षकों Teacher को प्रतिकृल प्रतिकृल प्रवष्टि दी जा रही है।शिक्षकों Teacher द्वारा स्कूल चलो अभियान में लापरवाही बरती गई और इसी के चलते नामांकन का ग्राफ गिर गया। मौजूद समय में बेसिक स्कूलों में करीब 1.80 लाख परीक्षार्थी पढ़ रहे हैं। शासन स्तर में भी अभियान की समीक्षा हुई थी। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों school मे प्रत्येक सत्र में स्कूल चलों अभियान school chalo abhiyan चलता है।

ये भी पढ़ें 👉 अधिकारियों ने अनुदेशक, शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाए जाने का जिक्र हाईकोर्ट में क्यों नहीं किया, महाबहस का वीडियो देखें

ये भी पढ़ें 👉 Diksha : PTM से संबंधित प्रथम कोर्स केवल प्रधानाध्यापक/इंचार्ज हेतु Diksha LMS Course: शिक्षक समय रहते पूर्ण करें इस कोर्स को

जिले district की बात करें तो यहां 1869 परिषदीय स्कूल School हैं इसमें अलावा 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भी हैं तो इनमें छात्र संख्या बढ़ाई जाती है। प्रत्येक ब्लॉक पर टीमें अभियान चलाकर बच्चों के प्रवेश करती हैं। मौजूदा सत्र में भी स्कूलों school में अभियान चला और 40 हजार से अधिक बच्चों के प्रवेश कराए हैं।

मगर इनमें करीब 250 स्कूल School ऐसे रहे जिनमें कक्षा एक व छह में सहित अन्य कक्षाओं में एक या दो प्रवेश हुए हैं। कुछ स्कूल को पांच छात्रों के प्रवेश का आंकड़ा भी पार नहीं पाए। बीएसए ने सभी ब्लॉकों के बीईओ BEO को निर्देश जारी कर स्कूल चलो अभियान की समीक्षा करने के आदेश दिए थे। बताया गया कि स्कूलों school में एक-एक बच्चों के भी प्रवेश हुए हैं कुछ स्कूल तो प्रवेश करा भी नहीं पाए।

बीएसए BSA ने बताया की ब्लॉकों से रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षकों Teacher से जवाब-तलब किया गया था तो कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला था। जिस पर अब 250 स्कूलों school के प्रधानाध्यापक headmaster व प्रभारी प्रधानाधपकों को प्रतिकृल प्रवष्टि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों Teacher द्वारा अभियान में बड़े स्तर पर लापरवाही बरती गई थी। शासन स्तर में अभियान की समीक्षा हुई थी तो वहां से भी नाराजगी व्यक्त की गई थी।

—- कोट— स्कूलों school में नामांकन न बढ़ाने वाले शिक्षकों Teacher को प्रतिकृल प्रवष्टि दी जा रही है। अभियान में शिक्षकों Teacher ने मेहनत से कार्य नहीं किया और छात्र संख्या बढ़ाने में वह फेल रहे। बीईओ BEO स्तर से समीक्षा रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्यवाही की जा रही है। -डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य, बीएसए BSA

Leave a Comment

WhatsApp Group Join