स्कूल छोड़ बीईओ के साथ घूमने वाले दो प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित
हरदोई। कोथावां की खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय और निरीक्षण में साथ रहने वाले दोनों इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों को निलंबित करते हुए संडीला ब्लॉक संसाधन केंद्र से संबद्ध किया है। संडीला के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि कोथावां की खंड शिक्षा अधिकारी प्रभावती के साथ निरीक्षण और कार्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के रहने की पुष्टि हुई जिससे एकल शिक्षक विद्यालय होने के कारण उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागांव और छिपुलिया बंद रहते थे।
इंचार्ज प्रधानाध्यापकों की गैरहाजिरी से बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया गया। बताया कि नयागांव के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार और छिपुलिया के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विवेक कुमार को निलंबित किया गया है। दोनों को संडीला बीआरसी से संबद्ध करते हुए बीईओ संडीला से कहा गया कि दोनों शिक्षकों को तीन दिन के अंदर आरोप पत्र प्राप्त कराएंगे