School Viral Video: स्कूल बंक कर दो लड़कियों के साथ आशिकी फरमाते दिखा लड़का, पब्लिक ने सिखाया ऐसा सबक, देखें वीडियो
स्कूल में पढ़ाई करने की जगह चोरी-छिपे बंक मारकर मौज-मस्ती करना लगभग हर पीढ़ी के स्टूडेंट्स का हिस्सा रहा है। कभी दोस्त कैंटीन में बैठ जाते हैं तो कभी मॉल या मल्टीप्लेक्स जाकर फिल्म देख लेते हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया के जमाने में अगर कोई बच्चा ऐसी हरकत करता है तो तुरंत कैमरे में कैद होकर वायरल हो जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन स्कूल स्टूडेंट्स का अजीब कारनामा देखकर लोग दंग रह गए। आइए जानते हैं
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को @Amrita_2121 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें तीन स्कूली बच्चे दिखाई देते हैं, जो क्लास छोड़कर मोहल्ले में आशिकी फरमाते नजर आते हैं। लड़का कभी दोनों लड़कियों को गले लगाता। कभी किसी को गोद में उठाकर घुमाता तो कभी किस करने लगता। यह सब किसी खाली जगह पर नहीं बल्कि खुले गली-मोहल्ले में हो रहा था। आस-पड़ोस के लोग बालकनी से खड़े होकर यह नजारा देख रहे थे और जोर-जोर से हंस भी रहे थे।
स्कूल गोल कर लड़कियों से मिलने गया लड़का
लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। वीडियो में आगे दिखता है कि ऊपर से एक युवक बाल्टी में पानी भरकर लाता है और इन तीनों के ऊपर फेंक देता है। अचानक पानी गिरते ही तीनों भागने लगते हैं। लड़का स्कूटी से आया था, इसलिए वह स्कूटी उठाकर वहां से निकल जाता है, जबकि लड़कियां इधर-उधर छिपने की कोशिश करती हैं। इस बीच वहां खड़े लोग चिल्लाते हुए कहते हैं, “ओए क्या कर रहा है, शर्म नहीं आती? आऊं क्या नीचे?”
लोगों ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन ने भी लोगों का ध्यान खींचा। उसमें लिखा गया था, “ऐसी हरकतें करते हुए अगर कोई दिखे तो पानी मत फेंको, ईंट-पत्थर फेंको ताकि आगे से कोई पब्लिक प्लेस में गंदगी न फैलाए।” इस बयान ने लोगों को और भी भड़काया और कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने लिखा, “सही कहा, ऐसे लोगों पर पानी नहीं, पत्थर बरसने चाहिए।” वहीं दूसरे ने गुस्से में कहा, “लड़के-लड़कियों दोनों को लट्ठ पड़ना चाहिए, तभी सुधरेंगे।” एक तीसरे यूजर का कहना था, “इन्हीं सड़क छाप आशिकों की वजह से समाज और देश में गंदगी फैलती है।”
ऐसी हरकतें करते हुए जो भी दिखाई दे, उनके ऊपर पानी ना फेंके, ईट, पत्थर फेंके ताकि भविष्य में पब्लिक पैलेस में ऐसा ना करें.🙏🙏 pic.twitter.com/FGQ8oqutZP
— Amrita mishra (काशी वाली ) (@Amrita_2121) October 5, 2025








