शिक्षक ने छात्र को डांटा तो छात्र ने शिक्षक को मारी गोली
काशीपुर में एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक को तमंचे से गोली मार दी। दाएं कंधे के नीचे गोली लगने से गंभीर घायल शिक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने छात्र को डांटा था। पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग छात्र को अपनी अभिरक्षा में लिया है। पुलिस के अनुसार, कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली सुबह 9.45 बजे कक्षा नौ की भौतिक विज्ञान की क्लास लेने पहुंचे। क्लास समाप्त होते ही मध्यांतर हो गया।
इसी बीच सभी बच्चे भोजन के लिए कक्षा से बाहर निकलने लगे। शिक्षक गगनदीप भी क्लास रूम से बाहर निकलने लगे, तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और शिक्षक पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही शिक्षक नीचे गिरे और छात्र भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन अन्य शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया। घायल शिक्षक को तुरंत एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक सबूत जुटाए। मौके से खाली खोखा और अवैध तमंचा बरामद कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में छात्र ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने दो दिन पहले सवाल का जवाब देने के बावजूद उसे थप्पड़ मारा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। काशीपुर के एएसपी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी नाबालिग है। शिक्षक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग छात्र को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।