Rojgar Mela:- नौकरी की तलाश खत्म! लगेगा बड़ा रोजगार मेला, घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन और पाएं सीधी जॉब

Rojgar Mela:- नौकरी की तलाश खत्म! लगेगा बड़ा रोजगार मेला, घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन और पाएं सीधी जॉब

‎अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत रामपुर के टांडा क्षेत्र में 25 जुलाई 2025, शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा और इसका स्थान तय किया गया है महाराजा पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सरकथल, टांडा, रामपुर ‎नामी कंपनियां करेंगी युवाओं का चयन

‎इस रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें कई प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी. ये कंपनियां सीधे साक्षात्कार के ज़रिए युवाओं को नौकरी देने का अवसर देंगी. ऐसे में जो भी युवक-युवतियां नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इस मेले में जरूर शामिल होना चाहिए।

‎दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा अनिवार्य

‎मेले में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे।

‎सीवी (बायोडाटा)

‎पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

‎सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति (फोटो कॉपी)

‎साक्षात्कार इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर लिए जाएंगे, इसलिए इन्हें साथ लाना अनिवार्य है.

‎ऑनलाइन पंजीकरण है जरूरी

‎रोजगार मेले में शामिल होने के लिए पूर्व पंजीकरण आवश्यक है. इसके लिए उम्मीदवारों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा.

‎पंजीकरण के बाद, लॉगिन करके “Apply New Job” सेक्शन में जाएं और Active Rojgar Mela पर क्लिक करें. यहां आपको View Vacancy विकल्प में भाग लेने वाली कंपनियों की पूरी जानकारी मिल जाएगी. आप अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी कंपनी में आवेदन कर सकते हैं.

‎निशुल्क है पूरा आयोजन

‎यह रोजगार मेला पूरी तरह निशुल्क है. यदि कोई व्यक्ति या कंपनी कॉल या मैसेज के माध्यम से आपसे पैसे की मांग करे, तो किसी भी हालत में भुगतान न करें और तत्काल संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दें.

‎खुद करनी होगी व्यवस्था

‎यह ध्यान रखना जरूरी है कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा. इसलिए आने-जाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join