सेवानिवृत्त शिक्षामित्र श्री ज्ञान सिंह जी को सम्मान और विदाई समारोह, 1लाख रुपए का चेक दिया
जनपद_सहारनपुर। प्राथमिक विद्यालय खुजनावर से सेवानिवृत हुए शिक्षामित्र_श्री_ज्ञान_सिंह जी को प्राथमिक विद्यालय मुज़फ्फ़राबाद_no_1 में सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय मुज़फ्फ़राबाद के द्वारा कार्यक्रम का दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
और अंग वस्त्र पहनाकर एवं पगड़ी लगाकर सेवानिवृत शिक्षा मित्र साथी को सम्मानित किया गया। सभी शिक्षामित्र, अनुदेशकों एवं शिक्षकों के सहयोग से एक लाख रुपए का #चैक खंड शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में श्री ज्ञान सिंह जी को भेंट किया गया। शिक्षामित्र संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार जी, जिला मंत्री संजय कुमार जी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सैनी जी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर कंबोज जी, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल डाबर जी, मदनलाल सिंह, फ़हीम खान, निशांत शर्मा, कविंद्र पाल, योगेश धीमान, संजीव कुमार, अजमल खान, मोहम्मद फ़रीद, मदन कुमार सैनी जी और ज्ञान सिंह जी का परिवार आदि मौजूद रहे और संचालन धर्मबीर सिंह जी ने किया और इसी मौके पर ब्लॉक मुज़फ्फ़राबाद में एक ऐसी पहल करने के लिये सभी शिक्षा मित्र साथियों में एक खुशी की लहर पैदा हो गई।
और सभी शिक्षा मित्र साथियों ने सभी शिक्षकों का हृदय से धन्यवाद किया। श्री ज्ञान सिंह जी ने अपने जीवन के 18 वर्ष शिक्षा विभाग को समर्पित किये और खंड शिक्षा अधिकारी महोदय मुज़फ्फ़राबाद ने कहा कि कोई भी साथी खुद को शिक्षा मित्र न समझे। हम सब शिक्षक हैं और सभी को मन लगाकर अपना काम करना चाहिए। अगर किसी साथी को कोई परेशानी हो तो वे खंड शिक्षा अधिकारी से बात कर सकते हैं। सभी साथियों ने मिलकर खंड शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद साहब को फूल माला पहनाकर सम्मान दिया।