कार्यवाही:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया, 12 शिक्षक और शिक्षामित्र पर कार्यवाही

कार्यवाही:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया, 12 शिक्षक और शिक्षामित्र पर कार्यवाही

‎प्राथमिक विद्यालय करनखाल विकास खण्ड हसनपुर

‎निशा प्रधानाध्यापक उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित मिली, उपासना सहायक अध्यापक व लता त्यागी शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलीं। कई बार निर्देशित करने के बाद भी विद्यालय में उपस्थिति पंजिका अलग-अलग मिली. विद्यालय में टैबलेट नहीं पायी गई, कम्पोजिट ग्राण्ट के बिल बाउचर उपलब्ध नहीं कराये गये, विद्यालय में टाइम टेबल नहीं बना और न ही शिक्षकों/ शिक्षामित्रों की योग्यता के अनुसार क्लास का आंवटन किया गया है, कक्षा-कक्षों में साफ-सफाई नही पाई गई व सामान बिखरा मिला, आय-व्यय विवरण केवल 01 वर्ष का दीवार पर अंकित किया गया, जिससे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।

‎संविलियन विद्यालय गंगाचोली विकास खण्ड गंगेश्वरी

‎विद्यालय में इंचार्ज अध्यापका रमेश सिंह 18 जून 2025 को, अंशुल स०अ0 16, 17 व 18 जून 2025 को. विकास राहुल स०अ० 17 व 18 जून 2025 को, पंकज कुमार स०अ० 18 जून 2025 को, शिशिर कुमार स०अ० 18 जून 2025 को, हुसने आलम स०अ० 16, 17 व 18 जून 2025 को, गरिमा राणा 17 व 18 जून 2025 को एवं विक्रम सिंह शिक्षा मित्र 18 जून 2025 को अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय में समय सारिणी पुरानी पायी गयी, न ही शिक्षकों/शिक्षामित्रों की योग्यता के अनुसार क्लास का आंवटन किया गया है। नवीन पाठ्य पुस्तकें प्रधानाध्यापक कक्ष में बिखरी मिली, विद्यालय में साफ-सफाई नहीं पायी गई।

‎प्राथमिक विद्यालय चक की मढैय्या विकास खण्ड हसनपुर

‎विद्यलाय में स०अ० कु० कनिका अनुपस्थित मिली, प्रधानाध्यापक द्वारा खेल किट के बिल बाउचर के अनुसार सामाग्री नहीं दिखाई गयी।

‎उक्त के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्बन्धित प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक शिक्षामित्रों से स्पष्टीकरण माँगा गया है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join