प्राथमिक विद्यालय परिसर में छात्रों से लगवाई झाड़ू, वीडियो वायरल
बिजनौर। प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से सफाई कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक छात्रा विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाते और दूसरी छात्रा वाइपर ले जाते हुए नजर आ रही है। यह वीडियो देख अभिभावकों में रोष व्याप्त है। वहीं हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो कस्बे के मोहल्ला नोमी स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। एक छात्रा विद्यालय परिसर में सफाई करती नजर आ रही है, वहीं दूसरी छात्रा वाइपर ले जाते हुए दिख रही है। छात्राओं द्वारा सफाई करने की वीडियो वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
वीडियो वायरल होने पर अभिभावकों में शिक्षिका के खिलाफ रोष है। वही इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय की मुख्य अध्यापिका निधि अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के आंगन में बच्चे पौधे लगा रहे थे। एक बच्चे ने पानी कमरे में गिरा दिया था तभी एक छात्रा वाइपर उठाकर पानी को साफ करने लगी और एक छात्रा कमरे के बाहर सफाई करने लगी। विद्यालय में साफ सफाई के लिए मजदूर रखा हुआ है। बच्चों से विद्यालय का कोई भी कार्य नहीं कराया जाता।